मेडिकल की छात्रा की खोज हो रही थी पटना में, मिली सलमान खान के घर के बाहर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अचानक अपनी  एमबीबीएस ( डॉक्टरी ) की पढ़ाई करनेवाली बेटी के गायब हो जाने से परिवार वालों की नींद उड़ गई. पहुँच गए थाने और उड़ा दी पुलिसवालों की नींद. पुलिसवाले उसे खोज रहे थे बिहार में और वो मुंबई में हेरोईन बनने के चक्कर में चक्कर लगा रही थी सलमान खान के घर की. सलमान से जब नहीं मिल पाई तो बैरंग लौट आई घर  . पुलिस के अनुसार डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हेरोइन बनने की चाह रखनेवाली यह छात्रा बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के राय गली में रहती है और करीब 24 घन्टे मुंबई में रहने के बाद लड़की वापस पटना आ जाती है. लड़की पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना एरिया के रायजी गली की रहने वाली है. उदयपुर के एक बड़े मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रही है.

जब मामला एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार सिंह के संज्ञान में आया तो वो खुद एक्टिव हुए. बुद्धा कॉलोनी थाना के थानेदार मनोज मोहन और उनकी भी लड़की को खोजने में जुट गई थी. एएसपी के अनुसार शनिवार की दोपहर से पहले लड़की का मोबाइल टावर लोकेशन बुद्धा कॉलोनी एरिया का ही था. फिर उसने अपना मोबाइल बन्द कर दिया. जब मोबाइल चालू हुआ तो टावर लोकेशन मुम्बई में मिला. वो गो एयर की दोपहर 2:10 बजे की फ्लाइट से मुंबई जा चुकी थी.

लड़की को सही सलामत बरामद करने के लिए पटना पुलिस ने मुंबई पुलिस से कांटेक्ट किया. मुम्बई एयरपोर्ट, सलमान खान के घर के बाहर और बांद्रा में पटना की ये लड़की सीसीटीवी फुटेज में देखी गई थी. बेटी के मुम्बई में होने की बात पता चलते पेरेंट्स भी शनिवार की शाम में ही मुंबई पहुंच गए थे. लड़की के पास कुल साढ़े 10 हजार रुपए ही थे. जो खत्म हो गए थे. रुपए खत्म होने पर उसने रविवार को भाई को कॉल किया था. भाई के पूछने पर लड़की ने खुद को दिल्ली में होने की बात बता दी. लेकिन उस वक़्त भी उसका मोबाइल टावर लोकेशन मुंबई में ही था. वो रविवार की सुबह में भी सलमान खान के घर गई थी. जब उसकी ख्वाहिश पूरी नहीं हुई तो शाम को वापस पटना लौट आई. उसके सही सलामत वापस आने के बाद पेरेंट्स और पटना पुलिस ने राहत की सांस ली.

Share This Article