सिटी पोस्ट लाइव : मनीषा कोइराला आज मना रहीं हैं अपना 48वां जन्मदिन, कभी खून से लव लेटर लिखते थे फैन्स. बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मनीषा कोइराला आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहीं हैं. मनीषा ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में नेपाली फिल्मों से की थी. मनीषा ने नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने के बाद बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माई साल 1991 में उन्होंने फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में एंट्री की थी. मनीषा ने कम समय में बॉलीवुड में भी बड़ा नाम कमा लिया था लेकिन उनकी शराब ड्रग्स की लत ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया था. मनीषा की इसी लत ने उन्हें कैंसर का शिकार बना दिया था.
मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल के काठमांडू में हुआ था. साल 2012 में मनीषा को कैंसर होने की खबर सामने आई थी. मनीषा ने सबसे पहले अपने कैंसर का इलाज काठमांडू में कराया इसके बाद वो मुंबई चली आईं थीं. जब दोनों ही जगह पर उनका इलाज ठीक से नहीं हो पाया तो मनीषा अमेरिका चली गईं थीं. मनीषा ने करीब 4 साल तक अमेरिका में कैंसर का इलाज कराया था अंत में आख़िरकार वो कैंसर से जीत ही गईं.
मनीषा ने अपने करियर में कई सफल फ़िल्में की है. फैन फॉलोविंग के मामले में भी मनीषा सबसे आगे थीं. 90 के दशक में तो मनीषा की दीवानगी इस कदर थी कि फैंस तो उन्हें खून से लव लेटर लिखकर भेजते थे. मनीषा ने खुद इस बात का खुलासा किया था कहा था कि वो दर्शकों से इतना प्यार पाकर बहुत खुश हैं. मनीषा ने साल 2010 में नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी. लेकिन उनका ये रिश्ता सिर्फ 2 साल चला साल 2012 में मनीषा का उनके पति से तलाक हो गया था. मनीषा ‘धनवान’, ‘मिलन’, ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘बॉम्बे’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘अग्निसाक्षी’, ‘गुप्त’, ‘दिल से’, ‘मन’, ‘लज्जा’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार मनीषा फिल्म ‘संजू’ में नरगिस के किरदार में देखी गईं थीं.
यह भी पढ़ें – कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ रॉस टेलर ने बनाया यह रिकॉ