सिटी पोस्ट लाइव : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में गंभीर आरोप झेल रही रिया चक्रवर्ती अपने घर से फरार हो गई है.बिहार पुलिस उसे खोज रही है.इस बीच रिया चक्रवर्ती ने अपना 20 सेकंड का वीडियो जारी किया है. रिया ने इस इस वीडियो में उम्मीद जताई है कि उन्हें न्याय मिलेगा. रिया ने मीडिया के ऊपर अपना गुस्सा भी दिखाया है और हाथ जोड़ते हुए सत्यमेव जयते भी कहा है.
रिया चक्रवर्ती अपने ऊपर एफ आई आर दर्ज होने के बाद लगातार फरार है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में जो केस दर्ज कराया है. उसमें रिया और उनके परिवार के लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले की जांच करने मुंबई पहुंची पटना पुलिस की टीम से रिया ने मुलाकात नहीं की है. रिया अपने ठिकानों से गायब है और अब उन्होंने 20 सेकंड का वीडियो जारी किया है.
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बीच मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस के साथ असहयोग किये जाने का आरोप लगाया है.गौरतलब है कि मुंबई पुलिस जांच में कोई सहयोग नहीं कर रही है.बिहार पुलिस ऑटो से घूम घूमकर जांच पड़ताल कर रही है.गौरतलब है कि इसके महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने बिहार पुलिस पर महँगी लक्जरी गाड़ियों से घुमने का आरोप लगा दिया था और यहाँ तक कह दिया था कि इसकी वो जांच करायेगें कि किसकी गाडी से बिहार पुलिस घूम रही है.