सिटी पोस्ट लाइव : होली का बाज़ार सज धजकर तैयार है.पटना में होली का बाजार पूरी तरह से तैयार है.बाज़ार में आकर्षक पिचकारी, मुखौटे, टोपी, फंकी लुक में चश्मा, वाटर बैलून, रंग और गुलाल से गुलजार हो चुका है. दुकानदारों के अनुसार पटना के बाजारों में होली का अधिकतर सामान मुंबई और दिल्ली से बिक्री के लिए आती है.इस बार होली को खास बनाने के लिए मार्केट में म्यूजिकल गन पिचकारी और गुलाल उड़ाने वाला सिलेंडर आया है. म्यूजिकल गन पिचकारी में रंग निकलने के साथ-साथ अलग-अलग तरह के गाने भी बजेंगे.
सबसे खास बात ये है कि म्यूजिकल गन पिचकारी में बटन दबाने के साथ ही गाने चेंज भी होते जाएंगे. यह पिचकारी बैटरी से चलेगी. इसमें रंग भरने के लिए पाइप को खींचना होगा जिसके बाद रंग इसमें अपने आप भर जाएगा. गुलाल उड़ाने वाला सिलेंडर 2kg, 3kg, 5kg में उपलब्ध है.बच्चों के लिए अलग अलग कार्टून कैरेक्टर्स जैसे स्पाइडर मैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन, बाघ, चिपांजी, गुरिल्ला की शक्ल के मुखौटे मार्केट में मौजूद हैं.बार्बी, पेपा पिग, बेन 10 कार्टून कैरेक्टर की भी बैग के साथ पिचकारी मार्केट में आई हुई है. इस बार मार्केट में डिज्नी के गुलाल आए हुए हैं जो कि एकदम हर्बल हैं. यह गुलाल फ्रूट फ्लेवर में अलग अलग रंगों में हैं. इसकी कीमत 80 रुपए है.