ऐतिहासिक दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, 11 छोटी फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

City Post Live - Desk

ऐतिहासिक दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, 11 छोटी फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

सिटी पोस्ट लाइव : कोसी की सांस्कृतिक समृद्धि को एक बड़ी पहचान देने के उद्देश्य से रंगारंग माहौल में शनिवार को जिला मुख्यालय के संत लक्ष्मी नाथ गोसाईं कला भवन में दो दिवसीय कोसी फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्धाटन उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ शंभुनाथ झा, अभिनेता पकंज झा और नवनीत झा ने एकसाथ मिलकर दीप जलाकर किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा फेस्टिवल से कोसी की कला को प्रोत्साहन मिलेगा। सदर एसडीओ ने सहरसा ग्रुप के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहली बार एक बड़ी कोशिश है। उन्होंने आगे और बेहतर तरीके से आयोजन होने की उम्मीद जताई।

फेस्टिवल के मुख्य अतिथि बालीवुड कलाकर पंकज झा ने कहा कि मैं सहरसा का ही रहने वाला हूँ लेकिन यह यकीन नहीं हो रहा है की यहां फिल्म फेस्टिवल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सहरसा में पहली बार कोई सार्थक प्रयास हो रहा है। सिनेमा चीजों को गम्भीरता से देखने का बहुत सुंदर माध्यम है।  हमारे बीच जो घटित होता है,उसे जब हम बड़े पर्दे पर देखते हैं तो उन चीजों को बड़ी साफगोई से देखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सबके अंदर है और सबका सम्मान होना चाहिए। नवनीत झा ने कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे। सहरसा ग्रुप के एडमिन कुमार रविशंकर ने कहा कि ग्रुप ने आभाषी दुनिया के लोगों को वास्तविकता से परिचय कराने के उद्देश्य से बने सोशल मीडिया ग्रुप ने काफी कम समय में प्रवासी और अप्रवासी कोसी के लोगों को आपस में जोड़ लिया है।

आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कार्यक्रम के संयोजक सह मंच संचालन कर रहे आनंद झा ने कहा कि कोसी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के कलाकारों ने अपने अभिनय से मायानगरी को चकाचौंध कर दिया है। फेस्टिवल के आयोजन से कोसी के कलाकारों को बड़ा मंच मिलेगा। इस फेस्टिवल में स्वागत गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उद्धाटन सत्र के बाद स्वरांजली के कलाकारों के द्वारा स्वागत गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। श्रेया जी, निक्की, साक्षी शिवानी, रिया दास, सुषमा, अंशिका आर्या, श्यामा शैलजा, शिल्पी पवन, ब्यूटी श्री, रश्मि जी, लक्ष्मी, आरुषि, प्रियदर्शिनी, रीया, सौम्या सहित अन्य कलाकारों के द्वारा समूह नृत्य गायन की प्रस्तुति हुई। इसी क्रम में कोलकाता से आये ड्राप बीट बैंड के कलाकारों ने जमकर धूम मचाया।

बैंड के कलाकारों में सौरभ राय, रजनीश सिंह, विपुल, सुमित कुमार, विनय कुमार, दिव्या कुमारी, रौशन कुमार, करिश्मा कुमारी, छोटु कुमार, ऋषु कुमारी, दीपांकर राय, दिनेश कुमार सहित अन्य शामिल थे। दो दिवसीय कोसी फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में बालीवुड कलाकर मनीष राजपूत, विपुल आनंद, निर्देशक अमृत सिन्हा, को एंकर शैली मिश्र के अलावा रजनीश रंजन, डॉ शशि शेखर सम्राट, मुक्तेश्वर सिंह मुकेश, प्रो गौतम कुमार सिंह, अभिषेक वर्धन, कुमार अमरज्योति, मोनु झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

आज इस फेस्टिवल में  हिन्दी फिल्म फेरस, महाकुंभ, नाइन, तिरंगा, गिल्टी और मैथिली फ़िल्म कवि कल्पना,किताब,राजनगर बायोस्कोप, आत्मग्लानि, नई राह दिखाई गई। कई अन्य फिल्मों का प्रदर्शन होगा और फिर कार्यक्रम की आखिरी कड़ी में संवाद कार्यक्रम होगा। इस फ़िल्म फेस्टिवल की सबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में कोसी क्षेत्र के वैसे महारथी शामिल हुए हैं जो मायानगरी में बतौर प्रोड्यूसर, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री, विलेन और गायन क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि कोसी के कछार, कास, पटेर के इलाके, जहां गरीबी, भूख, बेकारी और बीमारी कुलाचें भर रही हैं, वहां यह दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल मील का पत्थर साबित होगा।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article