तीन सुंदरियों का एक दिव्यांग दूल्हा ,तीनों के साथ एकसाथ एक ही मंडप में रचाई शादी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : दिल लगा दिवार से तो परी किस काम की .इसी तर्ज पर एक दिव्यांग के साथ एकसाथ एक ही मंडप में तीन सुंदरियों ने शादी रचाई तो देखने के लिए लोग उमड़ पड़े. पहले तो यह दिव्यांग लड़का जो बचपन से पोलियो का शिकार है तीन लड़कियों के साथ 1 साल से लेकर 12 साल तक लिव इन रिलेशन में रहा और फिर एक ही दिन तीनों के साथ एक ही मंडप में शादी रचा ली. 32 साल का यह दिव्यांग नौजवान नक्कल लाल कसौटिय की किस्मत देखिये इसे तीनों लड़कियाँ प्यार करती हैं और एकसाथ उसकी बीबी बनकर एक घर में रहने को तैयार हैं.

राजस्थान के उदयपुर जिले के झाड़ोल में यह अनोखा मंडप सजा जिसमे  एक दिव्यांग दुल्हे से तीन दुल्हनों ने  शादी रचाई. इस पूरे मामले में सबसे खास बात यह है कि युवक 12, 8 और 1 साल से इन तीनों महिलाओं के साथ रहा लिव इन रिलेशन में रह रहा था. नक्कालाल को बचपन में ही पोलियो हो गया था. नक्कालाल कसौटिया इनमें से पहली महिला के साथ 12 साल से तो दूसरी के साथ आठ साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. वहीं तीसरी दुल्हन उसकी साली है, जिसके साथ वह एक वर्ष से लिव इन में था. जीवन में आई पहली महिला अलसीगढ़ निवासी कंतुबाई उससे 13 साल बड़ी है. नक्कालाल बिना शादी पिछले 12 साल से उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है.

8 वर्ष पहले नक्कालाल को फोफटी गांव की पुनकी से प्यार हो गया. वह उसे भी अपने साथ घर ले आया. पुनकी भी नक्कालाल की तरह दिव्यांग है. इसके बाद कंतुबाई व पुनकी दोनों ही नक्कालाल के साथ रह रही हैं. कंतुबाई और पुनकी दोनों से ही संतान नहीं होने पर एक साल नक्कालाल अपने से पांच साल छोटी साली 27 वर्षीय रेखा को भी साथ ले आया. नक्कालाल तीनों महिलाओं के साथ एक ही घर में रह रहा था. रेखा के गर्भवती होने पर नक्कालाल ने फैसला किया वह अब शादी करेगा.बुधवार को नक्कालाल ने अपनी तीनों लिव इन पार्टनर के साथ नाते-रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक ही मंडप के नीचे शादी कर ली. राजस्थान में एक ऐसा आदिवासी समुदाय है जहां पर सैंकड़ों सालों से लिव इन रिलेशनशिप की प्रथा चली आ रही है.और नक्कल उसी समुदाय से आता है.

Share This Article