ककोलत फॉल पहुंचे CM नीतीश कुमार, विकास और रोपवे के लिए दिये 200 करोड़
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा को चमकाने के बाद अब एक कदम आगे नवादा पहुँच चुके हैं. आज नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड स्थित ककोलत जल प्रपात पहुंचे मुख्यमंत्री सीढ़ियों से ऊपर चढ़ते हुए कुंड तक पहुंचे . जल प्रपात के उद्गम धार को करीब से देखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो पहलीबार यहाँ आये हैं.यहाँ उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है. भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री रवि मनुभाई परमार एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री डी.के.शुक्ला को इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जगह है और इको टूरिज्म के लिए बेहतर स्पॉट की यहां काफी संभावनाएं हैं. इसे विकसित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सीढ़ियों के अगल-बगल सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग की व्यवस्था की जायेगी. सीढ़ियों पर यहां आने वालों को असुविधा न हो इसके लिए सीढ़ियों के बीच-बीच में बैठने के भी इंतजाम किया जाएगा.
लोगों को ऊपर चढ़ने के लिए एक्सक्लेटर आदि की व्यवस्था करने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत पर विशेष जोर दिया.सीढ़ियों के नीचे उतरने पर जो समतल जगह है, उस पर दुकान एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने का भी मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की भी यहां पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. यहां आने वाले पर्यटकों की हर सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाए.
मुख्यमंत्री ने ककोलत आने वाले एप्रोच रोड को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर यहाँ पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करा दी जाए तो बिहार का सबसे खुबसूरत जगह बन जाएगा. मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी इस जगह के सौंदर्यीकरण के लिए आगे आने और सहयोग करने की अपील की.