बिहार फ़ोटो वीडियो एक्सपो का हुआ समापन, आखिरी दिन 20 हजार लोगों ने लिया हिस्सा
सिटी पोस्ट लाइव : ज्ञान भवन में चल रहे तीन दिवसीय बिहार फ़ोटो वीडियो एक्सपो का समापन हो गया। तिवारी ट्रेडर्स एवं बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक्सपो में आज प्रसिद्ध मेंटर आशुतोष साहू ने फोटोग्राफरों को फैशन फोटोग्राफी के गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि आउटडोर स्टूडियो लाइट्स का इस्तेमाल शैडो हटाने और बनाने के काम आता है, जो कि फाेटो के कंपोजिशन ओर बैकग्राउंड पर डिपेंड करता है। वहीं जिसके पास स्टूडियो लाइट्स ओर फ्लैश लाइट नहीं है तो वे रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल कर के लाइट बना सकते हैं। नेचर लाइट को आप रिफ्लेक्टर की मदद से यूज़ में ला सकते हैं। आपके पास रिफ्लेक्टर न हो तो थर्माकोल की शीट, कांच के टुकड़े, मोबाइल की स्क्रीन या फ्लैश भी यूज़ कर सकते हैं।
एक्सपो के तीसरे दिन प्रसिद्ध फोटोग्राफर नवीन वत्स ने लाइट और शैडो इफ़ेक्ट को विस्तार से समझाया। इस दौरान विभिन्न जिले के फोटोग्राफरों को सम्मानित किया गया। फ़ोटो प्रदर्शनी के विजेताओं को इनामी राशी दी गई। आयोजक राकेश तिवारी और ओमप्रकाश जी ने बताया कि इस साल एक्सपो का अनुभव शानदार रहा। सभी लोगों ने भरपूर सहयोग किया जिससे हम एक सफल आयोजन कर पाए। इस सहयोग से हमारा मनोबल बढ़ा है और अगले साल 30,31 अक्टूबर और 1 नवम्बर को एक्सपो का आयोजन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पटना रनवे वीक फैशन शो का भी आयोजन किया गया। इस फैशन शो में बड़ी संख्या में स्थानीय मॉडल ने भाग लिया। आज उन्होंने विमल, टिकली, बीबा आदि ब्रांड के परिधानों का प्रदर्शन किया। एक्सपो के आखिरी दिन लगभग बीस हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है।