बिहार में पहली बार आयोजित होगा बिगेस्ट डांस टैलेंट हंट ‘I Am Dance’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की गलियों में छुपी नृत्य प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर का मंच देने के लिए बिहार में पहली बार बिगेस्ट डांस टैलेंट हंट ‘I Am Dance’ का आयोजन किया जा रहा है। इस बिगेस्ट डांस टैलेंट हंट का आयोजन सिगनिफिसेन्ट एंटरटेनमेंट, रितायत फाउंडेशन के एसोसिएशन से कर रही है। ये जानकारी पटना में आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिगनिफिसेन्ट ग्रुप के फाउंडर सह सीईओ कैप्टन राशिद खान, बॉलीवुड डांस डायरेक्टर व फ़िल्मफेयर अवार्ड विनर रुएल डाउसन वृंदानी और सालसा क्वीन ऑफ इंडिया स्नेहा कपूर ने दी।

उन्होंने बताया कि सिगनिफिसेन्ट एंटरटेनमेंट इससे पहले DID, सा रे गा मा पा, IFA, ज़ी सिने अवार्ड, फ़िल्म फेयर अवार्ड आदि का आयोजन कर चुकी है। साथ ही बालाजी टेलीफिल्म्स, रेड चिल्ली, धर्मा प्रोडक्शन, एस्सेल ग्रुप, एक्सेल एंटरटेनमेंट, कार्निवाल सिनेमा के साथ भी यह काम कर चुकी है। और अब बिहार में बड़े स्तर पर डांस का महासंग्राम शुरू करने वाली है। यह डांस टैलेंट हंट पांच राउंड के साथ 25 सितंबर को ग्रैंड फिनाले के साथ संपन्न हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए सिगनिफिसेन्ट एंटरटेनमेंट का एप्प डाऊनलोड करना होगा, जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

उन्होंने आगे कहा कि बिगेस्ट डांस टैलेंट हंट ‘I Am Dance’ की शुरुआत फिल्टर राउंड 1 से 10 सितम्बर तक होगी। फिल्टर राउंड में दो लेवल होंगे। फिल्टर राउंड को पर कर जाने वाले प्रतिभागी कलिंग राउंड में जाएंगे। कलिंग राउंड 11 से 15 सितंबर तक होंगे। मेगा ऑडिशन 17 से 18 सितंबर तक होंगे। ये तीनों राउंड श्री राम सेंटेनियल स्कूल जगनपुरा में आयोजित होंगे। फिर सेमीफाइनल 21 सितंबर और ग्रैंड फिनाले 25 सितंबर को पटना में होगा। इसमें 5 साल से अधिक उम्र के लोग भाग ले सकेंगे। रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप्प से होगा। इसमें सोलो, कपल और ट्रायो ग्रुप एंट्री होगी। डांस टैलेंट हंट ‘I Am Dance’ में जज के रूप में झलक दिखला जा सीजन 2 फेम दीपक सिंह, मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट के चीफ कोरियोग्राफर रजित देव, द इंडियन सालसा प्रिंसेस स्नेहा कपूर, डांस प्लस फेम सुशांत खत्री होंगे, जबकि सुपर जज गणेश आचार्य, गीता कपूर, टेरेंस लुईस और रुएल डाउसन होंगे। होस्ट मशहूर एंकर व डांसर राघव जुयाल होंगे।

Share This Article