सिटी पोस्ट लाइव : कहते हैं काबिलीयत हो तो आप किसी भी मुकाम पर पहुंच सकते हैं. लेकिन जब आप में काबिलीयत के साथ कुछ कर दिखाने का जज्बा भी हो तो आप और भी ऊंची मुकाम पा लेंगे. कुछ ऐसा ही कमाल कर रही है, बिहार के बेतिया जिले की बेटी एकता गुप्ता. जो मेमसाब न.1 में प्रतिभागी के रूप में अपना हुनर दिखा रही हैं.
बता दें मेमसाब न.1 जो भोजपुरी का पहला रियलिटी शो है, जिसका प्रसारण जी गंगा पर किया जा रहा है. उसमें एकता गुप्ता भी हुनर का प्रदर्शन करने गयी है. एकता गुप्ता अपनी मेहनत और काबिलीयत पर भरोसा करती है. उनका मानना है कि कोई भी इंसान अगर एक बार कुछ ठान ले तो वो हासिल कर के ही रहता है. यही कारण है कि आज़ वो भोजपुरी में भी अपना नाम कर रही है. उन्होंने खेसारी लाल यादव ,समर सिंह ओर अन्य कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है।
सभी गाने मिलियन व्यूज बटोर चुके है। एजुकेशन की बात करें तो एकता पत्रकारिता से स्नातक कर चुकी है। सोशल मीडिया पर भी वो काफ़ी एक्टिव रहती हैं. जिस कारण से उनके फैन फॉलोइंग भी अच्छी है। अब मेमसाब न.1 में वो अपने दम पर अपने बेतिया को दर्शाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी ।आने वाले वक़्त मे वो अलग अलग तरह के प्रॉजेक्ट्स भी करने वाली है।