कभी आजम खान ने कहा था कि जया प्रदा ‘नाचने वाली’ है, आज उन्ही के खिलाफ होंगी खड़ी

City Post Live - Desk

कभी आजम खान ने कहा था कि जया प्रदा ‘नाचने वाली’ है, आज उन्ही के खिलाफ होंगी खड़ी

सिटी पोस्ट लाइव – राजनीति में बयानबाजी आम है और शब्दों की इसी वॉर में कई बार नेता कुछ भी कह जाते हैं. बीते दिनों समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने जया प्रदा के लिए के लिए कहा, ‘वह रामपुर आएंगी तो यहां की शामें रंगीन हो जाएंगी’. इनसे पहले एक बार आजम खान उन्हें ‘नाचने वाली’ तक कह चुके हैं. वह ये नहीं जानते कि जया का कला से कितना पुराना नाता है. वह छोटी उम्र से ही इस साधना में जुटी रही हैं. यहां तक कि ग्लैमर इंडस्ट्री में उनकी एंट्री भी इसी नृत्य यानी कि डांस की वजह से हुई थी.

13 साल की जया स्कूल के एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने वाली थीं. वह नहीं जानती थीं कि इस प्रोग्राम के जरिए उन्हें एक बड़ा मौका मिलने वाला है. दर्शकों में बैठे डायरेक्टर को जया की परफॉर्मेंस इतनी पसंद आई कि उन्होंने जया को तेलुगु फिल्म ‘भूमि कसम’ में एक तीन मिनट का डांस परफॉर्मेंस देने को कहा. जया इस ऑफर को लेकर थोड़ा झिझक रही थीं. लेकिन उन्होंने ये स्वीकार कर लिया.

आपको बता दे की इस फिल्म में परफॉर्म करने के लिए जया को फीस के तौर पर 10 रुपए मिले थे. इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में जया के लिए कई नए रास्ते खुले और वह 17 साल की उम्र तक बड़ी स्टार बन चुकी थीं. साल 1974 में ‘भूमि कसम’ से शुरुआत कर जया ने केवल तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में काम किया. लेकिन साल 1979 में उन्होंने फिल्म ‘सरगम’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली.

 

Share This Article