सिटी पोस्ट लाइव : अजय देवगन बनेंगे चाणक्य, फिल्म के निर्देशक होंगे नीरज पांडे. फिल्म रेड में इनकम टैक्स ऑफिसर के रोल में सुपरहिट होने के बाद बुधवार को अजय देवगन ने अपने नए प्रोजेक्ट ‘चाणक्य’ की घोषणा कर दी है. अजय देवगन की इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे करेंगे. उन्होंने इसके बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि – “चाणक्य, इंडियन इतिहास के सबसे बड़े चिंतक की कहानी पर एक फिल्म, निर्देशक होंगे नीरज पांडे ‘ यह फिल्म चाणक्य जैसे राजनीतिक चिंतक, दार्शनिक व राजनीतिक सलाहकार की जिंदगी, उनकी शिक्षाओं पर आधारित होगी.”
अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने कहा कि, -“मैं चाणक्य का भूमिका निभाने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं. मैंने नीरज पांडे का कार्य बहुत ज्यादा नजदीकी से देखा है और मैं जानता हूं कि नीरज इस कहानी को उसी सफाई व जोश के साथ कहेंगे, जैसा इसे बोला जाना चाहिए.” आपको बता दें कि निर्देशक नीरज पांडे ‘स्पेशल 26’, ‘ए वेडनेसडे’, ‘बेबी’ व ‘रुस्तम’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं . वहीं इस फिल्म के बारे मे बात करते हुए नीरज पांडे ने कहा, – “मैं लंबे समय से चाणक्य की कहानी और इस फिल्म पर कार्य कर रहा था . मुझे पूरा विश्वास है कि अजय देवगन को इस भूमिका में देखकर लोगों को बहुत ज्यादा मजा आएगा”. हालांकि इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. फिल्म ‘चाणक्य’ के अलावा अजय देवगन जल्द ही रणबीर कपूर के साथ निर्देशक लव रंजन की फिल्म का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं .
यह भी पढ़ें – आज लांच होने जा रहा है नोकिया X5,रिलीज़ से पहले इमेंज और कीमत हुई लीक
Comments are closed.