ब्रेकअप के बाद भी उमड़ा नेहा ककक्ड़ का हिमांश कोहली के लिये प्यार

City Post Live - Desk
     

ब्रेकअप के बाद भी उमड़ा नेहा ककक्ड़ का हिमांश कोहली के लिये प्यार

सिटी पोस्ट लाइव – बॉलीवुड की मशहुर गायिका नेहा कक्कड़ का अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप हुआ है. तब से वो कई  रियलिटी शो के मंच पर भावुक हो चुकी है । ऐसे में एक बार फिर नेहा ने अपने आप को रोक न सकी और रो पड़ी. वह बीते दिनों डांस रियलिटी शो ’सुपर डांसर‘ में एक रोमांटिक गाना सुनने के बाद भावुक हो गई थी. वही फैन्स नेहा को रोते देख नाराज हुए और फैन्स  ने सोश्ल मीडीया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया लेकिन हैरान करने वाली बात तो ये थी कि इस बार नेहा ने हिमांश का बचाव किया.

इसके साथ ही ट्विटर पर  ब्वॅायफ्रेंड हिमांश का बचाव किया साथ ही ट्विटर पर ब्वॅायफ्रेंड हिमांश के सपोर्ट लेती दिखी नेहा ने ट्वीट किया कि कई आर्टिक्ल पढ़े जो कि परेशान करने वाली  बात ये है कि मैंने कभी ऐसा नहीं कहा कि मुझे धोखा मिला है लेकिन हिंमाश ईमानदार है वो बहुत अच्छा है. आप उस पर आरोप ना लगाए क्योंकि किसी की छवि को इस तरह बिगड़ना हमारा अधिकार नही है वो गलत नहीं हैं. बता दे कि हाल ही नेहा ‘सुपर डासर’ के शो में पहुंची थी .इस दौरान वो एक डांस परफॉर्मेस के दौरान अचानक ही भावुक हो गयी थी और उनकी आखों से आंसु बहने लगे थे. डांस रियलिटी शो के दौरान कंटेस्टेंट देविका अपनी गुरु ऐश्वर्या के साथ स्टेज परफॉर्मेस दे रही थी. इस परफॉर्मेस में ‘ माही वे ‘ गाना बज रहा था जो नेहा कक्कड़ ने गाया है.

इस डास परफॉर्मेस को देख नेहा ककक्ड़ को अपने एक्स ब्वांयफ्रेंड हिमांश कोहली की याद आ गई और वो वहां रोने लगी थी. सोशल मीडिया पर नेहा का ये विडियो तेजी से वायरल भी हुआ था. बता दें कि हिंमाश और नेहा का 4 साल से एक दुसरे को डेट कर रहे थे.  ब्रेकअप के बाद हिमांश और नेहा ने एक दूसरे को अनफॉलों भी  कर दिये है.  साथ ही नेहा ने एक पोस्ट में लिखा आज कुछ ज्यादा ही टूट गई हूँ. इसलिए अब अपनी भावनाओं को रोक नही पा रही हूँ.

 

अनामिका सिंह कि रिपोर्ट

Share This Article