City Post Live
NEWS 24x7

दिल का दौड़ा पड़ने से दिग्‍गज अभिनेत्री रीता भादुड़ी की मौत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : दिल का दौड़ा पड़ने से दिग्‍गज अभिनेत्री रीता भादुड़ी की मौत. फिल्‍म और टीवी जगत की दिग्‍गज अभिनेत्री रीता भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रहीं. ‘निमकी मुखिया’ में दादी के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई अदाकारा का निधन आज सुबह दिल का दौड़ा पड़ने से हो गया. रीता भादुड़ी 62 साल की थीं. अभिनेता शिशिर शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी है. उन्होंने बॉलीवुड में एक अलग पहचान हासिल की थी. उनका अंतिम संस्‍कार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्‍ट, क्रिमेशन ग्राउंड, पारसी वाडा रोड मुंबई में किया जायेगा

 

 

रीता भादुड़ी पिछले 10 दिन से जुहू के सुजय अस्पताल में भर्ती थी. लंबे समय ये उन्हें किडनी में समस्या बताई गई थी, जिसकी वजह से उन्हें हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था.आपको बता दें कि, खराब सेहत के बावजूद रीता अपनी शूट‍िंग को पूरा कर रही थी. जब भी उन्हें खाली समय म‍िलता वो सेट पर ही आराम करती थीं. रीता अपने काम के प्रति काफी सीरियस थी और बेहद मेहनती भी थी. कुछ दिन पहले मीडिया को दिए हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, “बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के डर से क्या काम करना छोड़ दें. मुझे काम करना और व्यस्त रहना पसंद है. मुझे हर समय अपनी खराब हालत के बारे में सोचना पसंद नहीं, इसलिए मैं खुद को व्यस्त रखती हूं. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि, मुझे इतनी सपोर्टिव और समझने वाली कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला है. ऐसे लोगों के साथ काम करना आपको और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है.” रीता हालिया शो “निमकी मुखिया’ के अलावा ‘अमानत’, ‘कुमकुम’, ‘छोटी बहू’, ‘हसरतें’ जैसे कई शोज़ में अहम भूमिका में नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा वह “विरासत”, “दलाल”, “बेटा” सहित कई अन्य फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी से सबका दिल जीत चुकी हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.