यामाहा की लंबे समय से इंतजार की जा रही तीन पहियों वाली बाइक यामाहा निकेन की कीमतों की यूके में घोषणा कर दी गई है। ब्रिटेन में अब निकेन GBP 13,499 (करीब 12.39 लाख रुपये) की कीमत पर उपलब्ध है। यामाहा निकेन ब्रिटेन में ऑनलाइन ऑर्डर की जा सकती है और ग्राहकों को इसकी को ईमेल के जरिए जानकारी मिलेगी। इसके बाद, ग्राहक 14 दिन के अंदर अपनी डील फानल करके यामाहा के नजदीकी डीलरशिप से इसे खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें तो यामाहा निकेन में 15-इंच के फ्रंट व्हील्स दिए गए हैं जो डुअल-ट्यूब अपसाइड-डाउन फोर्क्स के साथ लगाए गए हैं। इनकी मदद से हर परिस्थिति में भी बाइक को बैलेंस किया जा सकता है। कंपनी ने बाइक के डायमेंशन की जानकारी दी है जिसमें इसकी लंबाई 2150mm है, चौड़ाई 885mm और ऊंचाई 1250mm है। इसके साथ ही बाइक में ट्रिपल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यामाहा की निकेन यामाहा MT-09 पर बेस्ड है। यामाहा निकेन में लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजैक्टेड, फोर-स्ट्रोक, DOHC, फोर-वैल्व, इन-लाइन ट्रिपल इंजन दिया गया है। तीन-सिलेंडर वाला इंजन 847CC का दिया गया है जो यामाहा MT-09 से लिया गया है। यामाहा ने बताया कि यह ज्यादा डिस्प्लेसमेंट वाली मल्टी-व्हीलर बाइक है जिसमें लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है। इस मॉडल को LMW टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इस टेक्नोलॉजी से बाइक को मोड़ते वक्त बेहतरीन ग्रिप मिलती है और तेज रफ्तार में मोड़ने पर भी इसका बैलेंस नहीं बिगड़ता। निकेन का वजन 263 किलोग्राम है जोकि MT-09 के 193 किलोग्राम की तुलना में काफी ज्यादा है।
अगर कीमतों की बात करें तो यामाहा निकेन का कोई कड़ा कांपिटिशन नहीं है। MT-09 की कीमत लगभग 9.55 लाख रुपये है ऐसे में निकेन थोड़ी महंगी दिखाई देती है लेकिन इसमें नई तीन-पहियों वाली तकनीक भी शामिल है। बाजार में कम संख्या में मौजूद इस एडिशन में ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि मार्केट इसको किस तरह से अपनाती है जिसका पता जल्द ही चल जाएगा।