सिटी पोस्ट लाइव: श्याओमी का नया स्मार्टफ़ोन “मी ए2″और “मी ए2 लाइट” हुआ लांच, यह है कीमत. चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने मंगलवार को अपने एंड्रायड लाइन-अप का विस्तार करते हुए मी ए2 और मी ए2 लाइट डिवाइसों को लांच किया है. यह फ़ोन जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे. कंपनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, “मी ए2 में 12 मेगापिक्सल प्लस 20 मेगापिक्सल का एआई ड्यूअल कैमरा तथा 20 मेगापिक्सलस सेंसर के साथ अगला कैमरा है” . इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिप है तथा यह शक्तिशाली क्वालकॉम कृत्रिम बुद्धिमत्ता इंजन (एआईई) से लैस है.
आपको बता दें कि, “मी ए2 लाइट” में 12 मेगापिक्सल प्लस पांच मेगापिक्सल का पिछला एआई ड्यूअल कैमरा के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी है. श्याओमी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वांग शियांग ने कहा, मी ए2 और मी ए2 लाइट दो डिवाइसें हैं, जो पिछले साल मी ए1 की सफलता के बाद गूगल के साथ हमारी भागीदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. फिलहाल मी ए2 तीन वेरिएंट – 4 जीबी व 32 जीबी, 4 जीबी व 64 जीबी तथा 6 जीबी व 128 जीबी में उपलब्ध होगा, जबकि मी ए2 लाइट 3जीबी व 32 जीबी तथा 4 जीबी व 64 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध होगा. मी ए2 में 5.99 इंच की फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ 2.5 डी का कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास है.