सिटी पोस्ट लाइव : भारत आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है. लोगों में मोबाइल को लेकर जिस तरह से क्रेज है, उसी का नतीजा है कि हर महीनें मोबाइल कंपनिया लोगों के लिए नए मॉडल और कुछ नए फीचर के साथ फोन लांच करते हैं. वीवो इंडिया ने सीरीज टी के तहत पहले स्मार्टफोन Vivo T1 5G को लॉन्च कर दिया है। Vivo T1 5G को स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
Vivo T1 5G में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। Vivo T1 5G को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था लेकिन भारतीय और चाइनीज मॉडल के फीचर्स अलग-अलग हैं। Vivo T1 5G की कीमत Vivo T1 5G की कीमत 15,990 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को 6जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल में भी पेश किया गया है जिनकी कीमतें क्रमशः 16,990 रुपये और 19,990 रुपये हैं। फोन रैंबो फैंटसी और स्टारलाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
Vivo T1 5G की बिक्री 14 फरवरी से फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑनलाइन स्टोर के अलावा ऑफलाइन स्टोर से होगी। HDFC बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। Vivo T1 5G की स्पेसिफिकेशन Vivo T1 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित FunTouch OS 12 दिया गया है। इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।