व्हाट्सएप जल्द ला रहा है नया फीचर,पेमेंट सर्विस होगी शुरू

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: भारत की सबसे पोपुलर मेसेजिंग एप्प व्हाट्सएप जल्द ही पेमेंट सर्विस शुरू करने वाला है. अब आप व्हाट्सएप के जरिये भी पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं. व्हाट्सएप ने भारत में अपने पेमेंट फीचर को पेश करने का निर्णय ले लिया है. इंस्टेंट मेसेजिंग एप में यूजर्स को आने वाले हफ्ते में ही इस फीचर का अपडेट मिल जाएगा. इस लिए कंपनी एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप करने वाली है. प्लेटफार्म पर ट्रांजैक्शन्स उपलब्ध करवाने के लिए SBI भी पार्टनर बन सकता है.

 

व्हाट्सएप पे के पायलट वर्ज़न को फरवरी में 10 लाख लोगों के साथ शुरू किया गया था. वॉट्सऐप की इस सर्विस को बेहद शानदार रिव्यूज़ मिले थे और बिना सोशल नेटवर्क के फायदे वाले गूगल तेज़ और पेटीएम के लिए यह एक चुनौती है. भारत में वॉट्सऐप की पेमेंट क्षेत्र में उसी तरह एंट्री हुई है, जैसे कि चीन में वीचैट ने की थी. वीचैट ने भी मेसेजिंग के बाद ही चीन में पेमेंट सर्विसेज़ की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें – रॉयल एनफील्ड की पेगासस 500 हुई लांच, दमदार हैं फीचर

 

Share This Article