Whatsapp ला रहा नया फीचर, अब बिना फोन के वेब वर्जन चला पाएंगे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : व्हाट्सएप का वेब वर्जन बिना फोन के भी चला सकेंगे, जी हां एक नया दमदार फीचर लाने जा रहा है. जिसके जरिये आप बिना फोन के ही Whatsapp इस्तेमाल कर पाएंगे. यानी आपके फोन में इंटरनेट का होना जरूरी नहीं होगा. व्हाट्सएप अपने वेब वर्जन WhatsApp Web पर बीटा प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप वेब बीटा वर्जन पर कंपनी मल्टी-डिवाइस सपोर्ट (Multi-Device Support) फीचर की टेस्टिंग कर रही है। 

रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सएप अपने iOS और Android बीटा यूजर्स के लिए WhatsApp Web बीटा प्रोग्राम लाने जा रहा है। यह प्रोग्राम व्हाट्सएप मैसेंजर और व्हाट्सएप बिजनेस दोनों अकाउंट्स पर लागू होगा। बता दें कि बीटा वर्जन पर कंपनी किसी फीचर को रिलीज करने से पहले उसकी टेस्टिंग करती है। अभी तक बीटा प्रोग्राम सिर्फ iOS और Android आधारित एप्स पर ही चलता था। अब कंपनी ने इसे वेब वर्जन पर लाने का फैसला किया है।

Share This Article