जल्द ही वोटर आई कार्ड मिलेगा डिजिटल फॉर्मेट पर, चुनाव आयोग कर रही तैयारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भारत आधुनिकता की ओर अग्रसर है. गांव और शहरों को डिजिटल बनाया जा रहा है. इंटरनेट का जाल हो या ऑनलाइन पेमेंट हर क्षेत्र में काम बेहद तीव्रता से हो रही है. ऐसे में अब चुनाव आयोग भी वोटर आई कार्ड को डिजिटल बनाने में जुट गया है. दरअसल इसे आधार कार्ड की तरह डाउनलोड किया जा सकेगा। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस संबंध में चुनाव आयोग द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

बता दें फ़िलहाल इस तरह की सुविधा आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड के लिए उपलब्ध है. जिसे आप ऑनलाइन डाऊनलोड कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आयोग एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग को फैसला लेने से पहले सुरक्षा पहलुओं पर गौर करना होगा.

जाहिर है फिलहाल जो वोटर आई कार्ड मतदाताओं को दिया जाता है वो फिजिकल कार्ड होता है. जिसका इस्तेमाल वोट डालने के दौरान किया जाता है. यदि वोटर आई कार्ड डिजिटल हो जाए तो इससे काई सहूलियत हो जाएगी. हर नागरिक अपना वोटर आई कार्ड बनवा भी सकता है और रख भी सकता है. जिससे वोटरों की संख्या भी बढ़ेगी.

Share This Article