सिटी पोस्ट लाइव :अगर आप अपने मोबाइल फोन में Truecaller का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए. Truecaller एक कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग सर्विस है, जिसका सबसे अहम काम Caller ID बताना है. यानि अगर आपके नबंर पर कोई कॉल आती है, तो यह ऐप आपको उस नबंर के मालिक का नाम बताती है, जो आपको कॉल कर रहा है. अब आप लोग सोच रहे होंगे कि Truecaller को कैसे पता कि कौनसा नंबर किसका है? दरअसल, इसके पीछे आप और हम जैसे लाखों यूजर्स का कीमती डेटा है और यही हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है.
इसी डेटा की मदद से ऐप आपको कॉलर का नाम बताती है. ऐप का पास मौजूद डेटा आप सभी के लिए खतरनाक हो सकता है. आज हं आपको यह ही बताने जा रहे हैं कि कैसे ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करना आपके लिए घातक हो सकता है? और क्या इसे इस्तेमाल करना चाहिए?ट्रूकॉलर आपके सभी कॉन्टैक्ट को सार्वजनिक कर देता है, जिससे हर कोई आपके कॉन्टैक्ट को देख सकता है. आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में आपके परिवार के लोगों (विशेषकर महिलाओं) के नंबर भी सेव हैं, जो कि ट्रूकॉलर ने सार्वजनिक कर रखे हैं. ऐसे में अगर यह नंबर किसी गलत हाथों में पढ़ जाएं, तो क्या होगा?
ट्रूकॉलर आपकी प्राइवेसी का खुल्लम-खुला हनन करता है, क्योंकि आपने इसकी परमिशन दे रखी है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह सिर्फ कॉन्टैक्ट को ही एक्सेस करता है तो आप बहुत बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं, क्योंकि असल में आपको पता ही नहीं है कि ट्रूकॉलर आपके फोन से कितनी तरह की जानकारियां एक्सेस कर रहा है. ट्रूकॉलर आपका नाम, मोबाइल नंबर,कॉन्टैक्ट, ईमेल एड्रेस, आईपी एड्रेस और अन्य जानकारियों तक एक्सेस करता है.
ट्रूकॉलर की प्राइवेसी पॉलिसी में साफ-साफ लिखा है कि वह अपने यूजर्स के डेटा को थर्ड पार्टी कंपनियों और दूसरे देशों के साथ शेयर कर सकती है. मतलब आपका डेटा किसी और कंपनी या देश को बेचा जा सकता है और आप इसका विरोध भी नहीं कर सकते हैं.इससे पहले आपके बताएं कि यह किस तरह आपके लिए नुकसानदेह है, उससे पहले जान लें कि ट्रूकॉलर एक Caller Identification और Spam Blocking सर्विस है. इसे स्वीडिश कंपनी ट्रू सॉफ्टवेयर सांडिनाविया ऐबी द्वारा विकसित किया गया है. यह Android, iOS, BlackBerry, Symbian और Windows (Phone) ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है.
Truecaller का बेसिक काम कॉलर आइडेंटिफाई करना है. जब आपके पास किसी अननोन नंबर से कॉल आती है, तो ट्रूकॉलर आपको बता देता है कि वह नंबर किसका है. साथ ही अगर आप किसी नंबर को स्पैम के रूप में चिन्हित कर देते हैं तो ऐप उस नंबर से आने वाली कॉल्स को ब्लॉक कर देता है.