TRAI ने लांच किया नया वेबसाइट, मिलेगी सारी कंपनियों के टैरिफ की जानकारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, ग्राहकों को अलग-अलग टेलीकॉम कंपनी और अन्य लाइसेंस प्राप्त सर्विस सेक्टर के टैरिफ की एक ही जगह पर जानकारी देने के लिए टेलीकॉम रेगूलेटरी ट्राई ने एक पोर्टल लॉन्च किया है| सोमवार को यह जानकारी दी गई| रेगूलेटरी ने कहा, “ट्राई की वेबसाइट (www.trai.gov.in ) पर विभिन्न टैरिफ प्लान्स और अन्य टैरिफ की जानकारी डाउनलोड किए जानेवाले फार्मेट में दी जाती है, जो आसानी से उपलब्ध है| इस प्लेटफार्म से न सिर्फ ग्राहकों को फायदा होगा, बल्कि अन्य ग्राहक तुलना करके टैरिफ प्लान चुन सकेगा|”

Share This Article