City Post Live
NEWS 24x7

आज भारत में लॉन्च होगी 600 बीएचपी वाली कार, जानिये कीमत और खूबियां

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आज भारत में लॉन्च होगी 600 बीएचपी वाली कार, जानिये कीमत और खूबियां. आज भारत में मर्सिडीज-बेंज इंडिया अपनी नई AMG S 63 कूपे को लॉन्च करने जा रहीं है. यह कार लिथियम-आयन बैटरी, कंपोसिट ब्रेकिंग सिस्टम और लाइट फॉर्ज्ड एलॉय व्हील की वजह से पिछले मॉडल के मुकाबले हल्की है. इसमें पैनामेरिकाना ग्रिल दी गई है. अपफ्रंट एप्रेन में दो एयर इनलेट्स दिए गए हैं. AMG S 63 कूपे की संभावित कीमत करीब 3 करोड़ रुपये हो सकती है.

 

 

कंपनी इससे पहले इस साल E 63 S 4Matic , GLE 43 औरेंज आर्ट और SLC 43 रेड आर्ट AMG लॉन्च कर चुकी है. इंजन की बात करें तो इसमें 4.0 लीटर V8 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है जो 600 बीएचपी का पावर और 900 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. यह गाड़ी 3.4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. वही पीछे की तरफ इसमें ट्वीन-टेल पाइप्स दी गई हैं. इसमें कुल 66 OLEDs लगाए गए हैं जो इसके रियर लुक को यूनिक बनाते हैं. इसके अलावा इसमें राइड कंट्रोल, ड्राइविंग मोड्स, स्पीड सेंसेटिव स्टीयरिंग और ट्रैक पैक जैसे AMG के खास फीचर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें – न्यू जेनरेशन मारुति ऑल्टो का नया वर्जन 2019 में होगा लांच

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.