Diwali 2022 इस दीवाली । सज गया है दीयों और इलेक्ट्रानिक झालरों का बाजार। बाजार में मिट्टी के दीये से लेकर
सिटी पोस्ट लाइव : सरसों और तिल तेल महंगा होने के कारण पानी से जलनेवाले दिए की मांग तेज हो गई है.इसबार दिवाली में इलेक्ट्रिक दीये की मांग बढ़ गई है.मात्र 50 रुपए में साढ़े पांच फीट प्लास्टिक की फट्टी में फिक्स किए गए 25 इलेक्ट्रिक दिये से लोग अपने मकान को रोशन कर सकते हैं.दिवाली के लिए पटना का बाजार पूरी तरह सज गया है. बाजार में मिट्टी के दीयों से लेकर इलेक्ट्रानिक झालरों की खूब बिक्री हो रही है.बाजार में पानी वाला दीया की मांग सबसे ज्यादा हो गई है.
पानी वाला दीया जलाने के लिए न माचिस की तिल्ली का उपयोग करना है और न ही तेल बत्ती का. जादुई दीया में पानी डालते ही खुद जल उठता है. रोशनी का पर्व दीपावली को लेकर सजे सजावटी वस्तुओं के बाजार में ऐसा ही दीया बिक रहा है. जिसमें पानी डालते ही खुद जल उठता है. पानी निकालने के बाद बुझ जाता है. नया आइटम होने की वजह से इसकी मांग बाजार में अधिक हो गयी है. प्लास्टिक से बने दीये में पानी का उपयोग कर जलाया जाता है.
यह दीया प्रति 12 पीस अर्थात एक दर्जन के पैकेट में उपलब्ध है. यह 300 रुपये प्रति पैकेट की दर बिक रहा है. एक दीया की कीमत 25 रुपये है. कारोबारी के अनुसार पटना में लगभग सवा लाख पैकेट जादुई दीया बिक्री के लिए लाया गया है. पटना के खुदरा बाजार की कुछ दुकानों पर भी यह दीया उपलब्ध है. दरअसल, यह दीया पानी से नहीं, बल्कि बैटरी से जलता है. इसमें सेंसर लगा है, जो पानी के संपर्क में आने पर एक्टिव हो जाता है. इस तरह से देखें तो यह दीया सस्ता तो नहीं है, लेकिन अनोखा जरूर है.