सिटी पोस्ट लाइव : दमदार फीचर्स के साथ अगले महीने भारत में लांच होगी सुजुकी जिक्सर 150. भारत में बाइक्स की अच्छी-खासी डिमांड को देखते हुए जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी दमदार बाइक को लांच करने की तैयारी कर रही हैं। सुजुकी कंपनी इस बाइक को सुजुकी जिक्सर 250 के नाम से लांच करने वाली हैं। इससे पहले कंपनी ने इस बाइक को सुजुकी जिक्सर 150 के नाम से लांच किया था जो सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक थी मगर अब इसे अपग्रेड वर्जन में लांच किया जाने वाला हैं.
खबरों के मुताबिक सुजुकी कंपनी अपनी इस दमदार बाइक को आगामी वर्ष यानि कि 2019 में लांच कर सकती हैं। इस बाइक को कंपनी नेकेड वर्जन के रूप में पेश करने वाली हैं और उसी के बाद कंपनी इसे फेयर्ड वर्जन में भी पेश करेगी. सुजुकी कंपनी की इन बाइक्स की प्राइज को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नही आई हैं, मगर कहा जा रहा हैं की ये अफॉर्डेबल प्राइज के साथ लांच हो सकती हैं। इस बाइक को भारत के सडको के हिसाब किये जाने की संभावना जताई जा रही हैं। इंजन की बात करें तो कंपनी इसे 250 सीसी इंजन से लैस कर सकती हैं। ये इंजन 25 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। खबरों के अनुसार इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिये जा सकते हैं. सुजुकी कंपनी की इस बाइक के फ्रेम में बदलाव किये जाने की संभावना बताई जा रही हैं। फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल किये जा सकते हैं। इसके दोनो पहिये डिस्क ब्रेक से लैस होंगें। अन्य फीचर्स की बात करें तो डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड के साथ इसे लांच किया जा सकता हैं। वहीं अगर इसे कम कीमत में लांच किया गया तो सिंगल-चैनल ABS के साथ भी उतारा जा सकता हैं। भारत में इस बाइक का मुकाबला यामाहा FZ25 से हो सकता हैं और इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए एक्स शोरूम तय होने की संभावना जताई जा रही हैं.