सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हुई हैक, ब्राजील के हाथ होने की आशंका

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाइव: सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट साइबर अटैक का शिकार हो गई है| इस साइबर अटैक में ब्राजीलियन हैकर्स का हाथ बताया जा रहा है| वेबसाइट खोलने पर ‘पत्ती’ जैसी तस्वीर और ‘hackeado por HighTech Brazil HacTeam’ लिखा आ रहा है| हालांकि अब वेबसाइट पर जल्द ठीक किये जाने का मेसेज लिखा आ रहा है| सरकारी वेबसाइट्स हैकरों के निशानों पर लगातार बनी हुई हैं| खबरों के मुतबिक 2013 में भी इन हैकर ने भारतीय वेबसाइट को निशाना बनाया था|

Share This Article