सिटी पोस्ट लाइव : WhatsApp Messenge आज जीवन का जरुरी हिस्सा बन गई है. सुबह नींद खुली नहीं कि व्हाट्स एप्प पर देखने लगे किसने Good Morning भेजा है. ऑफिस ग्रुप में कोई मैसेज नहीं डाला गया हो. यूं कहे कि इसपर बैंक के काम से लेकर ऑफिस और पर्सनल हर तरह की बातें होती है. ऐसे में जरुरी हो जाता है कि हम वैसे लोगों से अपने स्टेटस और लास्ट सीन को न दिखाएं जिन्हें हम जानते नहीं हैं. यही नहीं खासकर लभारिया जोड़े अपने परिवार वालों को अपना स्टेट्स दिखाना नहीं चाहते उनके लिए बड़ी खबर है.
व्हाट्स एप्प Wabetainfo के अनुसार, व्हाट्सएप अब चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स से लास्ट सीन, स्टेटस, प्रोफाइल पिक्चर और बहुत कुछ छिपाने के लिए फीचर पेश करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है, “व्हाट्सएप लास्ट सीन, प्रोफाइल पिक्चर, अबाउट, ‘माई कॉन्टैक्ट एक्सपेक्ट’ का ऑप्शन जोड़ने की योजना बना रहा है, ताकि आप किसी भी व्यक्ति के लिए अपने स्टेटस, प्रोफाइल पिक्चर और अबाउट को हाइड कर सकें।
बता दें अभी जो फीचर व्हाट्स एप्प में है उससे आब सभी लोगों के लिए लास्ट सीन ऑफ़ कर सकते हैं. इतना ही नहीं स्टेटस या प्रोफाइल पिक्चर उनसे ही छिपा सकते हैं जिनके नंबर आपके फोन में सेव न हो. ऐसे में ये नया फीचर बेहद कारगर साबित होने वाला है. हालाँकि, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि यदि आप अपना लास्ट सीन किसी से या सामान्य रूप से लोगों से हाइड करते हैं, तो आप उनका भी लास्ट सीन भी नहीं देख सकेंगे। साथ ही आप उनकी व्हाट्सएप स्टोरी या स्टेटस को भी नहीं देख पाएंगे, अगर आप उन्हें आपके स्टेटस देखने से रोकते हैं तो।