सिटी पोस्ट लाईव:चीन की कंपनी शियोमी ने गुरुवार को शेनझेन में हुई अपनी सालाना प्रॉडक्ट इवेंट में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 8 लॉन्च किया है. शियोमी अपने इस स्मार्टफोन को iphone X, गैलेक्सी S9+ और Oneplus6 के मुकाबले मार्केट में उतर रही है. शियोमी का Mi 8 लॉन्च चाइनीज कंपनी के 8वीं एनिवर्सिरी सेलेब्रेशन के रूप में हुआ है.Mi 8 के रेगुलर वैरिएंट के अलावा लॉन्च इवेंट में Explorer Edition और Mi 8 SE को भी पेश किया गया है
शियोमी के Mi8 की कीमत 2,699 युआन (करीब 28,456 रुपये) है. इस फोन में 6GB रैम और 64GB का स्टोरेज ऑप्शन है. वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 2,999 युआन यानी करीब 31,600 रुपये होगी. वहीं, 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Mi8 की कीमत 3,299 युआन यानी 34,700 रुपये है. Mi 8 के Explorer Edition की कीमत 3,799 युआन है और यह फोन केवल एक वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ही आएगा. वहीं, Mi 8 SE की कीमत 1,799 युआन (करीब 18,900 रुपये) है. यह कीमत 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले फोन की है. वहीं, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट वाले फोन की कीमत 1,999 युआन (करीब 21,100 रुपये) है.
यह भी पढ़ें – “डिप्टी सीएम के अशोभनीय बयान पर आज खून नहीं खौला”- मीसा भारती