सिटी पोस्ट लाईव: शाओमी ने मार्केट में अपना नया फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने गुरुवार को ‘मी बैंड 3‘ फिटनेस बैंड को लॉन्च कर दिया है. ‘मी बैंड 3’ फिटनेस बैंड ‘मी बैंड 2′ का अपग्रेड वर्जन है. मी बैंड 2’ के डिजाइन को अपग्रेड करते हुए ‘मी बैंड 3’ को स्टाइलिश लुक दिया गया है. डिवाइस कई गेस्चर के साथ आता है, जिसकी मदद से आप आसानी से डिवाइस को नेविगेट कर सकते हैं. हार्डवेयर की बात करें तो ‘मी बैंड 3’ में OLED स्क्रीन दिया गया है. ‘मी बैंड 3′ कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके बीचों-बीच होम बटन दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल फुल चार्ज पर डिवाइस 20 दिनों तक काम करता है.
मी बैंड 3’ की कीमत 169 युआन है. भारतीय करेंसी में इसकी कीमत करीब 1,780 रुपये है. ‘मी बैंड 3’ पुराने डिवाइस के मुकाबले थोड़ा महंगा है, लेकिन बाजार में दूसरी कंपनियों के मुकाबले इसकी कीमत कम है. डिवाइस को अभी चीन में लॉन्च किया गया है. हालांकि यह भारत में कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें – व्हाट्सएप जल्द ला रहा है नया फीचर,पेमेंट सर्विस होगी शुरू
Comments are closed.