सैमसंग की गैलेक्सी J2 फ़ोन इंडिया में हुई लांच

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सैमसंग की गैलेक्सी जे2 (2018) स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है जो 8,190 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हो गई है| यह फोन पिछले साल पेश किए गए गैलेक्सी जे2 का ही अपग्रेड वर्ज़न है| यह फीचर्स मिलेंगे गैलेक्सी J2 में :

  • इस फोन में 960 x 540 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की क्यूएचडी डिसप्ले दी गई है।
  • यह फोन एंडरॉयड आधारित है तथा 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है।
  • कंपनी की ओर से इस फोन में 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन की इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है
  • इस फोन के बैक पैनल पर जहां 8-मेगा​पिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश से लैस है।
  • सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) 4जी फोन है तथा कंपनी ने इसे सैमसंग मॉल के साथ पेश किया है।
  • बेसिक कने​क्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 2,600एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • यह फोन ब्लैक, गोल्ड और पिंक कलर वेरिएंट में 8,190 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Share This Article