सिटी पोस्ट लाईव: दुनिया की मशहूर बुलेट बनाने वालीकंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही बाजार में हाई परफॉर्मेंस ड्रैग बाइक पेश करने वाली है. यह नई बाइक है Lock Stock. यह कंपनी की सबसे तेज बाइक मानी जा रही है. इसकी कीमत करीब 12.2 करोड़ रुपए है. कंपनी ने इसे लंदन में आयोजित एक इवेंट में पेश किया था. इसकी डिजाइन हायाबूसा से मिलती-जुलती है. यह बाइक रेट्रो लुक देगी. यह बाइक पूरी तरह हाथ से ही बनाई गई है.इसमें इंजन को कॉन्टिनेंटल लीटी 650 ट्विन के मुकाबले ज्यादा बेहतर ढंग से बनाया गया है. इसमें 648सीसी फ्यूल इंजेक्टेड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है. यह इंजन 7100 आरपीएम पर 47.6 पीएस का पावर और 4000 आरपीएम पर 52 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है
इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एक्स्ट्रा बूस्ट के लिए एक नाइट्रॉक्स सिलिंडर भी दिया गया है। कंपनी ने रॉयल एनफील्ड LockStock को हार्डटैल फ्रेम पर बनाया है। इसे हल्का रखने के लिए हेडलैम्प काउल और फ्रंट फेंडर को कार्बन फाइबर से तैयार किया है. इसमें फ्रंट फेंडर और एलईडी लाइट्स से घिरे हुए प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए है.बाइक को स्टेबल रखने केलिए इसके टायर चौड़े रखे है। बाइक में सिंगल सीट ही दी गई है जो पीछे की तरफ से ऊठी हुई है. सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट वील में सिंगल डिस्क ब्रेम्बो 4 पिस्टर कैलिपर और पिछले पहिए में सिंगल डिस्क और 2 पिस्टन ब्रेम्बो कैलिपर है.
यह भी पढ़ें – शाओमी ने लांच किया नया फिटनेस बैंड, जाने क्या हैं कीमत