सिटी पोस्ट लाइव 🙁 नेहा सिंह )रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की बुधवार को हुई 43वीं सालाना बैठक बुधवार को कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए.अम्बानी ने कहा कि रिलायंस जियो ने अपनी ख़ुद की 5G टेक्नोलॉजी तैयार कर ली है जिसे वो अन्य टेलीकॉम कंपनियों को देने के बारे में भी विचार कर रहे हैं.रिलायंस कंपनी ने बताया है कि “उनकी टेलीकॉम यूनिट ने 100 प्रतिशत देसी तकनीकों की मदद से इस 5G तकनीक को विकसित किया है जो भारत में तेज़ रफ़्तार इंटरनेट सेवा का सपना पूरा करेगी.
चीन के साथ मौजूदा विवाद के बाद भारत ख़्वावे और ज़ेडटीई जैसी चीनी कंपनियों को देश से बाहर रखना चाहता है, ऐसे में इस तकनीक के विकसित होने से विदेशी कंपनियों पर भारत की निर्भरता कम होगी. विदेशी कंपनियों से तकनीक से संबंधित सेवाएं लेने के लिए भारत को ज़्यादा ख़र्च करना पड़ता था.कंपनी की सालाना बैठक के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा था, “जियो ने 5G सॉल्यूशन तैयार कर लिया है. स्पेक्ट्रम उपलब्ध होने के साथ ही इस मेड-इन-इंडिया 5G सॉल्यूशन का ट्रायल शुरू हो जाएगा. यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक क़दम है. आने वाले दिनों में 5G सॉल्यूशन का निर्यात किया जायेगा.
इस बैठक में गूगल और जियो द्वारा मिलकर देश में सस्ते 4G और 5G स्मार्टफोन लाने का ऐलान भी किया गया.इससे पहले गूगल ने कहा था कि वो जियो प्लेटफ़ॉर्म्स में 7.7 फ़ीसदी हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपए निवेश करेगा.