2000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए Realme के फोन, जानें फीचर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अब Realme के फोन आप दो हजार रूपये से कम में भी खरीद सकते हैं.Realme के नए सब-ब्रैंड Dizo ने दो नए फीचर फोन्स Dizo Star 300 और Dizo Star 500 लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों की कीमत 2000 रुपये से कम है. कुछ दिन पहले ही Dizo के तहत दो नए प्रोडक्ट Dizo GoPods D और Dizo Wireless लॉन्च किया था. Realme Dizo Star 300 की कीमत भारत में 1,299 रुपये है जबकि Dizo Star 500 को 1,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. दोनों फोन्स को जल्द Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा. इन दोनों फीचर फोन्स को जल्द ऑफलाइन मार्केट में भी रिटेल बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

फोन में कुल 8 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, गुजराती, तेलगू, पंजाबी और कन्नड़ का सपॉर्ट मिलता है. तस्वीरें क्लिक करने के लिए फोन में रियर पर LED फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल कैमरा है. Dizo Star 300 में 1.77 इंच डिस्प्ले है. फोन में 2,550mAh बैटरी है जिसे लेकर लंबी बैटरी मिलने का दावा किया गया है. स्टोरेज के लिए Dizo Star 300 में 32MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Dizo Star 300 स्काई ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा. Dizo Star 500 में 2.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले है. इसमें 1900mAh बैटरी दी गई है. Dizo Star 500 में ब्लूटूथ, कैलेंडर, अलार्म, कैलकुलेटर, साउंड रिकॉर्डर और फाइल मैनेजर जैसे फीचर्स मिलते हैं.फोन में रियर पर LED फ्लैश के साथ 0.3MP VGA रियर कैमरा दिया गया है. तस्वीरें स्टोर करने के लिए इस फोन में 32MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

Share This Article