सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बिजली के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का काम जोरशोर से चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के निर्देश पर स्मार्ट मीटर लगाने का साउथ बिहार (South Bihar) और नॉर्थ बिहार (North Bihar) के दो-दो डिवीजन में शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. बुधवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijender Prasad Yadav) और ऊर्जा सीएमडी संजीव हंस ने शत प्रतिशत प्री-पेड मीटर लगाने के लिए पटना (Patna) के आशियाना नगर डिवीजन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
आशियाना नगर डिवीजन में शत प्रतिशत उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. दलसिंहसराय, रोसड़ा और अरवल में भी बिजली उपभोक्ताओं के यहां शत-प्रतिशत स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. बिहार में लग रहे स्मार्ट प्री-पेड मीटर को देश ने भी अपनाया है. बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है जहां उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जा रहा है. राज्य भर में 23 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगने हैं जिसमें से 5.23 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. स्मार्ट डिवीजन के रूप में रोसड़ा, दलसिंहसराय, अरवल और पटना के आशियाना नगर का नाम शामिल हो गया है.
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कोई भी नया काम जब शुरू होता है तो थोड़ी परेशानी होती है. ठीक उसी प्रकार प्री-पेड मीटर है. उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए गए हैं, वो काफी खुश हैं. लोगों को काफी लाभ मिल रहा है, आने वाले समय में इससे बिजली की बचत होगी. उन्होंने कहा कि जिस डिवीजन ने नंबर 1 पर काम किया है स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने में उसको विभाग की तरफ इनाम दिया जाएगा.बता दें कि ऊर्जा विभाग इसके लिए पूरी तरह से प्रयासरत है कि जल्द से जल्द प्रदेश के 23 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों में प्री-पेड मीटर लगा कर उन्हें स्मार्ट बनाया जाए.
Comments are closed.