लांच हुआ ओप्पो का 4 जीबी A83 स्मार्टफोन

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव : चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने अपने ए 83 हैंडसेट का बेहतर वैरिएंट पेश कर दिया है। यह वैरिएंट अतिरिक्त रैम और इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ग्राहक इस फोन को लाल, नीले और गोल्डन रंगों में खरीद सकते हैं| इस हैंडसेट का मूल्य 15, 909 रुपये रखा गया है। ग्राहक इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम के द्वारा खरीद सकेंगे| Oppo A83 (2018) में 5.7 एचडी फुल-स्क्रीन 2.5 डी घुमावदार ग्लास डिस्प्ले शामिल है। ये सेलफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलीओ पी 23 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जो माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Oppo A83 (2018) फोन में 13 फ्लैश सपोर्ट और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सेल का सेल्फी कमरा शामिल है| इस फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Share This Article