आज लांच होने जा रहा है नोकिया x5,रिलीज़ से पहले इमेंज और कीमत हुई लीक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :आज लांच होने जा रहा है नोकिया x5,रिलीज़ से पहले इमेंज और कीमत हुई लीक.पिछली स्मार्टफ़ोन की सफलता के बाद एक बार फिर नोकिया कंपनी अपना अगला स्मार्टफ़ोन मार्केट में लाने को तयार है. इसके लिए चीन में एक इवेंट आयोजित किया गया है. हालांकि, कंपनी की ओर से फोन के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. नोकिया  के एक्स सीरीज के इस अगले स्मार्टफोन का नाम नोकिया X5 और नोकिया 5.1 Plus होगा . इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी है.

 

 

इसके पहले नोकिया  5.1 के नाम से जाना जाता था. इस फोन को सबसे पहले चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट टेना पर लिस्ट किया गया था. टेना के लिस्टिंग के मुताबिक यह एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 799 चीनी युआन यानी लगभग 8300 रुपये हो सकती है. वहीँ इस फोन में मीडियाटेक का 2.0GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है . फोन को 3/4/6GB रैम के वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. स्टोरेज के बारे में बात करें तो फोन में 32GB/64GB का ऑप्शन मिलेगा. आपको बता दें कि यह फोन एंड्रॉयड के 8.0 ओरियो वर्जन पर चलेगा. इसके साथ ही फोन में 3000 माह पावर की बैटरी दी गई है. वहीँ इस फोन में 5.86 इंच का फुल स्क्रीन होगी जो 19:9 के ऑस्पेकिट रेसियो के साथ आएगी.

 यह भी पढ़ें – देहरादून में भारी बारिश से गिरी घर की दिवार,बिहार के चार लोगों की मौत

 

Share This Article