सिटीपोस्टलाईव: नोकिया ने में मॉस्को में एक इवेंट में अपने तीन नए मॉडल नोकिया 2.1, नोकिया 3.1, और नोकिया 5.1 को लॉन्च किया है. यह तीनों फोन नोकिया 2, नोकिया 3, और नोकिया 5 के अपग्रेडेड वर्जन हैं. ये फोन पिछले साल लॉन्च किए गए थे. आपको बता दें कि नोकिया 3.1 और 5.1 की में 18:9 का आस्पेक्ट रेशियो है. वहीं नोकिया 2.1 में 16:9 का आस्पेक्ट रेशियो है. साथ ही गौर करने वाली बात है कि नोकिया 3 और 5 एंड्रॉइड वन प्रोग्राम का हिस्सा हैं. वैसे भारत में ये फोन कब से मिलेंगे, इसके बारे में अभी तारीख नहीं तय की गयी है.
नोकिया 2.1 की कीमत ग्लोबल स्तर पर 7,800 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही यह तीन डुअल कलर में उपलब्ध है. यह कलर हैं ब्लू/कॉपर, ब्लू,सिल्वर और सिल्वर . नोकिया 3.1 की ग्लोबल स्तर पर कीमत 10,900 रुपये है. यह दो वैरिएंट 2GB रैम/ 16GB मेमोरी और 3GB रैम/ 32GB मेमोरी के साथ उपलब्ध है. वहीं नोकिया 5.1 की ग्लोबल स्तर पर कीमत 14,800 रुपये है. रैम और स्टोरेज की बात करें तो यह 3.1 जैसी ही है. कलर वैरिएंट की बात करें तो ये कॉपर, टेम्पर्ड ग्लास और ब्लैक कलर में मौजूद है.
यह भी पढ़ें – रॉयल एनफील्ड की पेगासस 500 हुई लांच, दमदार हैं फीचर