सिटी पोस्ट लाईव : न्यू जेनरेशन मारुति ऑल्टो का नया वर्जन 2019 में होगा लांच. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बिक्री के मामले में सरताज अपनी हैचबैक कार ऑल्टो को जल्द ही नए मॉडल से रिप्लेस कर सकती है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नया अवतार 2019 में लॉन्च किया जा सकता है. न्यू जेनरेशन मारुति ऑल्टोमौजूदा मॉडल से बहुत ज्यादाअलग होगी। हालांकि इस बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है,लेकिन दावा किया जा रहा है कि मारुति 2019 में ऑल्टो का नया वर्जन लॉन्च कर सकती है.
इसके अतिरिक्त भी कंपनी वर्ष 2020 तक कई नयी कार लाने का प्लान कर रही हैं. पिछले दिनों यह भी समाचार आई थी कि 2019 मेंमारुति जैन को फिर से मार्केट में उतारा जाएगा, लेकिन इस बार यह कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में मार्केट में आएगी. ऑल्टो के न्यू जेनरेशन मॉडल के बारे में जानकारों को उम्मीद है कि यह अगले वर्ष फेस्टिव सीजन तक मार्केट में आ सकती है. न्यू जेनरेशन ऑल्टो मौजूदा मॉडल से बहुत ज्यादा अलग होगी. इसके इंटीरियर व एक्सटीरियर दोनों में परिवर्तन किया जाएगा.
ख़बरों के मुताबिक़ नयी ऑल्टो का इंटीरियर पहले से ज्यादा स्टाइलिश होगा. इसका इंटीरियर टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आ सकता है. सबसे बड़ा परिवर्तन कार के इंजन में किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि 2019 मारुति ऑल्टो में 660 सीसी का पेट्रोल इंजन होगा. यह कार पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होगी व इसका माइलेज 30 किमी प्रति लीटर तक होगा. यह मारुति की एंट्री लेवल हैचबैक कार होगी.
यह भी पढ़ें – स्पोर्ट बाइक “केटीएम 390 अडवेंचर”भारत में जल्द होगी लांच,जाने कीमत