सावधान ! आपका मोबाइल ब्लास्ट ले सकता है आपकी जान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव :मोबाइल चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट होने से अबतक की लोगों की जान जा चुकी है. फोन के ब्लास्ट होने से  पिछले दिनों मलेशिया की कंपनी क्रैडल फंड के CEO नाजरीन हसन की मौत हो गई. हसन ने अपने बिस्तर के करीब ही मोबाइल को चार्ज पर लगा रखा था और ये ब्लास्ट हो गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. यह स्मार्टफोन ब्लास्ट के कारण होने वाली इकलौती दुर्घटना नहीं है. भारत में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने की सबसे बड़ी वजह में से एक बैटरी है. स्मार्टफोन में लिथियम ऑयन बैटरी लगी होती हैं, जो कि मोबाइल को गर्म कर देती हैं और चार्जिंग के दौरान मोबाइल ज्यादा गर्म हो जाता है. हम आपको बता रहे हैं कि कुछ ऐसी टिप्स, जिससे आप अपने मोबाइल को ब्लास्ट होने से बचा सकते हैं .

अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए हमेशा उसके साथ आए चार्जर का इस्तेमाल करें. अगर आपका चार्जर खो जाता है तो ब्रांडेड चार्जर ही खरीदें. अनब्रांडेड चार्जर जोखिम भरे होते हैं.  चार्जर की तरह की ओरिजनल बैटरी भी बेहद अहम है. अगर आपको अपने मोबाइल की बैटरी बदलानी पड़े तो उसमें कंपनी की ही बैटरी डलवाएं. अपने मोबाइल को घंटों चार्जिंग पर न लगा रहने दें, क्योंकि इससे आपका फोन गर्म होता है. फोन चार्ज होने पर चार्जर जरूर बंद कर दें.  फोन को घंटों चार्जिंग में न लगा रहने दें- अपने मोबाइल को घंटों चार्जिंग पर न लगा रहने दें, क्योंकि इससे आपका फोन गर्म होता है. फोन चार्ज होने पर चार्जर जरूर बंद कर दें.

मोबाइल पर सूरज की रोशनी सीधी न पड़ने दें- अपने स्मार्टफोन को कभी भी सूरज की रोशनी में रखकर चार्ज न करें. साथ ही, लंबी यात्रा में इसे कभी भी कार के डैशबोर्ड में रखने से बचें.  मोबाइल पर सूरज की रोशनी सीधी न पड़ने दें- अपने स्मार्टफोन को कभी भी सूरज की रोशनी में रखकर चार्ज न करें. साथ ही, लंबी यात्रा में इसे कभी भी कार के डैशबोर्ड में रखने से बचें. अपने मोबाइल की रिपेयरिंग कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर से ही कराएं. अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर इसे तकिए के नीचे रख देते हैं, कभी भी ऐसा न करें. ऐसा करने से आपका फोन ज्यादा गर्म हो जाता है और यह आग पकड़ सकता .        आपको अपने फोन को अतिरिक्त दबाव या वजन से भी बचाना चाहिए. कभी भी ऐसा न करें कि आपने अपने बैग में मोबाइल रख लिया और उसके ऊपर कोई भारी चीज रख दी.  बेहतर होगा कि आप अपने मोबाइल का केस हटाकर ही इसे चार्ज करें.  चार्जिंग के समय हटा दें केस- बेहतर होगा कि आप अपने मोबाइल का केस हटाकर ही इसे चार्ज करें.

Share This Article