सिटी पोस्ट लाइव: मर्सिडीज-बेंज अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पर पिछले कुछ सालों से काम कर रही है जिसका नाम ईक्यू सी रखा गया है और यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. मर्सिडीज-बेज ने इस कार का कॉन्सेप्ट मॉडल ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था. अब खबर आ रही है कि कंपनी इस कार को इस साल के सितंबर में लॉन्च करने जा रही है.
ख़बरों के मुताबिक़ मर्सिडीज-बेंज की यह एसयूवी कार दो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लॉन्च की जाएगी, जिसमें 402 बीएचपी की पावर के साथ 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता होगी. इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर तक आराम से चल सकती है.कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में केवल 5 सेकंड का समय लेगी.
इसके डिजाइन की बात की जाए तो यह GLB-Class क्रॉसओवर के साइज की है. हालांकि इसका डिजाइन थोड़ा स्लीक है. डाउन आर्चिंग रूफ को रियर ग्लास के साथ जोड़ा गया है जो इसे स्मूथ शेप देती है. मर्सिडीज-बेंज की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। माना जा रहा है कि इस कंपनी की लगभग सभी गाड़ियां इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएंगी.