सिटी पोस्ट लाइव : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में भी उतरने की योजना बना रही है. गौरतलब है कि इस समय देश भर में ईंधन की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे के चलते वाहन निर्माता कंपनियां भी दूसरे विकल्पों की तलाश में है.कंपनी अपनी लोकप्रिय कार WagonR का इलेक्ट्रिक संस्करण उतारने जा रही है. ख़बरों के मुताबिक़ मारुति सुजुकी अपनी इस योजना में जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर काम कर रही है.
वैगनआर का ये e-version कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. आपको बता दें कि, एक एंट्री लेवल हैचबैक के तौर पर मारुति सुजुकी वैगनआर को खासा पसंद किया जाता रहा है. मारुति सुजुकी की तरफ से यह अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा प्रोड्यूस की जाने वाली कार रही है. आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार का निर्माण गुजरात के सानंद स्थित संयंत्र से करेगी. इस कार के निर्माण के लिए कंपनी बैट्री फेसिलिटी के लिए टोयोटा से हाथ मिला रही है. ऐसा पहली बार होगा जब दो जापानी कंपनियां सुजुकी और टोयोटा एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करेंगी.
यह भी पढ़ें – बीजेपी नेता का एक और बेतुका बयान, कहा-“सरकारी अधिकारियों से बेहतर होती हैं वेश्याएं”