मारूति सुजुकी की नई कार”सियाज”, इस साल फेस्टिव सीजन में होगी लांच

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : मारूति सुजुकी इस साल फेस्टिव सीजन में अपनी नई सियाज को लॉन्च करने की तैयारी में है. टेस्टिंग के दौरान कई दफा यह नजर भी आई है, और हाल ही में इसका केबिन कैमरे में कैद हुआ है. नई सियाज की कीमत अपने मौजूदा मॉडल के ही आस-पास होगी. इस समय सियाज की कीमत 7.83 लाख रूपए से 11.51 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है.

 

फेसलिफ्ट सियाज के केबिन में बहुत ज्यादा और बड़े बदलाव नहीं किये जायेंगे, लेकिन नई सियाज़ के फ्रंट और रियर बंपर में भी बदलाव हो सकता है. इसके अलावा नई सियाज में क्रूज़ कंट्रोल की सुविधा मिलेगी क्योकिं मौजूदा सियाज में इस फीचर का अभाव है,जबकि मारूति विटारा ब्रेज़ा और एस क्रॉस में यह फीचर दिया गया है. फेसलिफ्ट सियाज में नया 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड एसएचवीएस टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. यही इंजन इंडोनेशिया में उपलब्ध दूसरी जनरेशन की अर्टिगा में भी लगा है.  इसकी पावर 104.7 पीएस और टॉर्क 138 एनएम है वहीँ डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर का इंजन मिलेगा, इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है. डीज़ल इंजन के साथ पहले से ही एसएचवीएस माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है.

यह भी पढ़ें – नीतीश कुमार ने लालू यादव को जन्मदिन की दी बधाई,जल्द स्वस्थ होने की दी शुभकामना

TAGGED:
Share This Article