महिंद्रा ने लांच की एक्सयूवी500

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाइव : महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. ने बुधवार को न्यू एक्सयूवी500 लांच की, जिसकी शुरुआती कीमत 12.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम डब्ल्यू 5 वैरिएंट) से शुरू होती है। यह अधिक दमदार एमहॉक155 इंजन से सुसज्जित है और 114 किलोवाट (155 बीएचपी) की उच्च ताकत और 360 एनएम का अधिक टॉर्क प्रदान करती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि न्यू एक्सयूवी500 नई 6वीं पीढ़ी की इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड वैरिएबल ज्यॉमेट्री टबोचार्जर (ईवीजीटी) से लैस है, जिसने लो-एंड टॉर्क को और अधिक बढ़ा दिया है, ताकि शहर में और अधिक आनंदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान किया जा सके।

Share This Article