सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप नया फ़ोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी अॉनर ने अपने दो नए स्मार्टफोन Honor 7A और Honor 7C को भारत में लांच कर दिया है. जिसमें से अॉनर 7A की कल यानी 29 मई को Flipkart पर पहली सेल दोपहर 12 बजे से होगी और इसके साथ ही अॉनर 7C की सेल Amazon पर होगी. अगर आप अॉनर 7A को Flipkart से खरीदते हैं तो आपको 2000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.
बाजार में फोन की कीमत की बात करें तो अॉनर 7A को भारत में 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये है. अॉनर 7C के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 64 जीबी की कीमत 11,999 रुपये है. भारत में अॉनर 7A और अॉनर 7C को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है.
यह भी पढ़ें – ट्विटर वार में फिर एक दुसरे से भिड़े राहुल गाँधी और बीजेपी