भारत में Google ने किया job सर्च फीचर लॉन्च

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : Google ने भारत में नया job search फीचर लॉन्च कर दिया है। इस की मदद से भारतियों को जॉब खोजने में आसानी होगी। इस के जरिए आपको सिर्फ अपने गूगल ऐप या गूगल क्रोम ब्राउजर में मन-मुताबिक जॉब सर्च करने पर आपके सामने एक जॉब लिस्ट आ जायेगी जिसमे जॉब के बारे में पूरी जानकारी होगी। आप जॉब को सेव कर सकते हैं जिसमे समय होने पर बाद में अप्लाई कर सकते हैं। इस की सबसे बड़ी खासियत लोकेशन बेस्ड रिजल्ट है। जॉब सर्च करने पर यूजर को तीन कैटेगरी दिखेंगी जिनमें जॉब, सेव्ड और अलर्ट शामिल हैं।

आपके सर्च के आधार पर अलर्ट में नोटिफिकेशन मिलेंगे। गूगल जॉब सर्च में पिछले दिन, पिछले 3 दिन, पिछले सप्ताह और पिछले महीने तक में निकली हुई नौकरियों के बारें में आपको जानकारी मिलेगी। साथ ही इंडस्ट्री बेस्ड और आपके शहर के आसपास की भर्तियों की जानकारी मिलेगी।गूगल ने इस नए फीचर की घोषणा अपने वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में की थी। इसमें लोकेशन, स्किल, एंप्लायर और जॉब पोस्टिंग की तारीख जैसे कई फिल्टर्स हैं जिनके आधार पर नतीजे मिलेंगे।

Share This Article