जिओ फ़ोन 2 की फ़्लैश सेल आज से हुई शुरू, यहाँ करें बुकिंग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जिओ फ़ोन 2 की फ़्लैश सेल आज से हुई शुरू, यहाँ करें बुकिंग रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले महीने कंपनी की 41वीं सालाना बैठक में जिस नए जिओ फ़ोन 2 को लॉन्च करने की घोषणा की थी उसकी बिक्री आज गुरुवार से शुरू हो रही है. बुधवार रात को Jio की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार यानि 16 अगस्त दोपहर 12 बजे से जिओ फ़ोन 2 की फ़्लैश सेल शुरू हो रही है.

 

 

जो ग्राहक जिओ के जिओ फ़ोन 2 को खरीदना चाहते हैं वह जिओ की वेबसाइट या फिर “माई जिओ एप्प” के जरिए इसकी खरीद कर सकते हैं. ऐसी संभावना है कि फ़्लैश सेल में जिओ फ़ोन 2 की बिक्री कुछ समय में ही खत्म हो सकती है. जिओ की तरफ से दी गई जानकारी क मुताबिक फ़्लैश सेल में फोन खरीदने से पहले ग्राहक सुनिश्चित कर लें कि उनके फोन में बैटरी फुल है, अपने डिलिवरी एड्रेस और पिन कोड को पहले से तैयार रखें ताकि इन्हें भरते समय आसानी हो और समय बचे, अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की पूरी जानकारी अपने सामने रखें ताकि इन्हें भरते समय आसानी हो. अपने  माई जिओ एप्प वॉलेट में पेमेंट लायक पैसे बचाकर रखें और तुरंत ऑर्डर करें.

 

जिओ फ़ोन 2 की ऑनलाइन खरीद के बाद इसकी डिलिवरी में हफ्तेभर का समय लग सकता है, जिओ की तरफ से FAQ सेक्शन में कहा गया है कि सामान्य तौर पर फोन की डिलिवरी में 5-7 दिन का समय लगता है. जिओ की तरफ से फोन को नजदीकी जिओ स्टोर कलेक्ट करने के लिए भी ग्राहक को संदेश भेजा जा सकता है.

यह भी पढ़ें – टेस्ट सीरीज में भारत को पहली जीत दिलाने वाले पूर्व क्रिकेट कप्तान के निधन पर मोदी ने जताया शोक

Share This Article