अपूर्व .
सिटीपोस्टलाईव : रेलिएंस जिओ एक नया प्रीपेड पैक लेकर आया है. कंपनी ने 251 रुपये का नया IPL 2018 पैक लॉन्च किया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.. इस पैक के तहत जियो 51 दिन की वैधता के साथ 102 जीबी डेटा दे रहा है.102 जीबी डेटा की मदद से यूज़र 51 दिनों तक आईपीएल के लाइव टी20 मैच के सीधा प्रसारण देखने का आनंद उठा सकते हैं.गौरतलब है कि शनिवार से शुरू हो रहे IPL 2018 को ध्यान में रखते हुए jio यह ऑफर लेकर आया है.
Jio के लाइव मोबाइल गेम का आनंद भी यूजर्स उठा सकते हैं.jio के अनुसार 7 हफ्ते तक गेम का आनंद उठाया जा सकता है. ये गेम 11 भाषाओं में उपलब्ध होंगें.jio का यह ऑफर लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है और लोग अभी से इस पैक को लेने को बेताब दिख रहे हैं.