सिटी पोस्ट लाइव : आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में कई बदलाव किए है| रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने लोकसभा में एक लिखित जबाब में इस बात की घोषणा की| उन्होंने कहा कि यह बदलाव भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन सिस्टम और तत्काल टिकट बुकिंग स्कीम को बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं| नए नियम के मुताबिक यात्री अब 120 दिन पहले अपना टिकट बुक करवा सकते हैं, अभी तक इसकी अवधि 90 दिनों की थी| वहीं एक यूजर महीने में केवल 6 टिकट ही बुक कर सकता है, अगर यूजर का अकाउंट आधार से लिंक है तो एक महीने में 12 टिकट बुक कराया जा सकता है| इसके अलावा भी IRCTC ने कई नियमों में भी बदलाव किए हैं|अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान यात्री की जानकारी भरने के लिए केवल 25 सेकेंड का समय होगा|
वहीं पैसेंजर पेज व पेमेंट पेज पर कैपचा भरने के लिए केवल 5 सेकेंड का समय मिलेगा, नेटबैंकिंग के जरिए पेमेंट करने के लिए वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा| एक दिन में एक पहचान पात्र (Identity-Card) से सुबह 10 से 12 के बीच केवल 2 टिकट ही बुक किए जा सकते हैं| तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान एक समय पर दो स्टेशन के बीच 6 सीट बुक की जा सकती है|अधिकृत ट्रैवल एजेंट सुबह 8 से 8:30 के बीच, 10 से 10:30 के बीच और 11 से 11:30 के बीच टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन शुरू के 30 मिनट तक तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते हैं| रेलवे ने नए नियम के अनुसार यात्रियों को ट्रेन के 3 घंटे लेट होने की स्थिति में अब ऑनलाइन टिकट (ई -टिकट) बुक करवाने वालों को भी किराये का पूरा पैसा वापस मिलेगा| पहले यह सुविधा सिर्फ रेलवे काउंटर से टिकट करवाने वालों के लिए ही उपलब्ध थी| इसके साथ ही ट्रेन 3 घंटे लेट होने के बाद टिकट कैंसिल करवाते ही ई-टिकट की आधी राशि खाते में तुरंत वापस आ जाएगी|