IPhone में अब मिलेगा ड्यूल सिम स्लॉट, 3 नए फोन लांच, नई ऐपल वॉच 4 भी लांच

City Post Live

IPhone में अब मिलेगा ड्यूल सिम स्लॉट, 3 नए फोन लांच, नई ऐपल वॉच 4 भी लांच

सिटी पोस्ट लाइव : आई-फोन के शौक़ीन लोगों के लिए एक नयी खबर है. अब  iPhone XS और iPhone XS Max भारत में 28 सितंबर से मिलाने लगेगें. एप्पल ने 3 नए फोन लांच किये है.पहला- iPhone XS, दूसरा- iPhone XS Max और तीसरा मॉडल – iPhone XR.  इन तीनों में आईफोन XR सबसे कम कीमत पर लॉन्च किया गया है. नई ऐपल वॉच 4 भी लांच किया गया है. iPhone XS और XS Max गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे जो इन्हें देखने में अलग बनाएगा.

कंपनी के मुताबिक भारत में iPhone Xs के 64GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये होगी. 64GB iPhone Xs Max की कीमत 1,09,990 रुपये होगा. आईफोन Xs में 5.8 इंच सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले है. स्क्रीन की डेनसिटी 458 पीपीआई है. यह आईफोन 60 प्रतिशत ज्यादा डायनैमिक रेंज के साथ आया है. नए आईफोन Xs मैक्स में 6.5 इंच सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले है.

नए आईफोन्स में कई सिरी शॉर्टकट्स भी हैं जिसके साथ यूजर्स सिर्फ वॉइस कमांड्स के साथ कई फंक्शन्स को पूरा कर सकते हैं. iPhone XS और iPhone XS Max तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किए गए हैं. 64GB, 256GB और 512GB.

पहलीबार ऐपल ने डुअल सिम सपोर्ट भी दे दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में दो नंबर और दो डेटा प्लान्स चलाए जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको एक ही फिजिकल सिम यूज करना होगा. क्योंकि यहां e-Sim का कॉन्सेप्ट दिया गया है. एक फिजिकल सिम और ऐपल इंटीग्रेटेड eSIM लगाकर आप इसे डुअल सिम के तौर पर यूज कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों को भी eSIM सपोर्ट देना होगा.

Share This Article