सिटीपोस्टलाईव: बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप कंपनी अथर एनर्जी देश में पहला टच स्क्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाला है| इस स्कूटर का नाम एथर S340 होगा और इसमें एंड्राइड बेस्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी| इसके साथ ही इसमें पुश नैविगेशन, पार्किंग असिस्ट सिस्टम, वाटरप्रूफ चार्जर, मल्टिपल राइडिंग मोड्स और एलईडी लाइट्स आदि सुविधाएं भी दी गई हैं। एथर S340 की बुकिंग जून में शुरू होगी और इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 75 हजार रुपये हो सकती है। गौरतलब है कि 2016 के ऑटो शो में कंपनी ने इसे पेश किया था। इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 72 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और सिर्फ 50 मिनट में इसे 80 फीसद तक चार्ज किया जा सकेगा| इसकी बैटरी लाइफ 50,000 किलोमीटर तक बताई होगी| पावर के लिए इसमें S340 में लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जाएगा।
Comments are closed.